रांची। कोसी-सीमांचल क्षेत्र के साथ-साथ कई इलाकों में अपना आतंक फैला चुका कुख्यात प्रमोद यादव मुठभेड़ में ढेर हो गया। कुख्यात प्रमोद यादव झारखंड के कुख्यात अमन साहू का बहुत खास सहयोगी था। अमन साहू के सदस्यों को पनाह प्रमोद यादव देता था। मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात प्रमोद यादव पर बिहार पोलिस ने तीन लाख का इनाम भी रखा था। मृतक प्रमोद पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा हत्या, लूट, डकैती समेत अन्य मामले दर्ज है।
कभी पुलिस टीम पर हमला तो कभी खुद पुलिस बन कर देता था घटना को अंजाम
वर्ष 2020 के जनवरी माह में हथियार से लैस प्रमोद यादव गैंग ने पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया था। उसी वर्ष जून माह में जमीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर वह पुलिस बन कर आया और अपने गांव हथिऔंधा के ही इन्द्रदेव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, 2021 में उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पूर्णिया जिले के बड़हारा थाना क्षेत्र के मोजमपट्टी गांव के अरुण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जो अपनी पत्नी के हत्याकांड के मुख्य गवाह थे।