नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद आज सुबह कुछ समय पहले स्वदेश लौट आए। जी-7 समिट के आउटरीच सेशन में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में वैश्विक मुद्दों के अलावा विकसित भारत के निर्माण के संकल्प की प्रतिबद्धता दोहराई।

उन्होंने कहा, ” वर्ष 2047 तक विकसित भारत का निर्माण हमारा संकल्प है। हमारा कमिटमेंट है कि समाज का कोई भी वर्ग देश की विकास यात्रा में पीछे न छूटे। यह अंतरराष्ट्रीय सहयोग के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण है।” इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की सेल्फी सोशल मीडिया में पसंद की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आतिथ्य-सत्कार के लिए प्रधानमंत्री मेलोनी का आभार व्यक्त किया।

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version