रांची। मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी जिलों के परियोजना पदाधिकारी कार्य में तेजी लाते हुए ससमय कार्यों को पूरा करें। सरकार ग्रामीणों को स्वालंबी बनाने की दिशा में लगातार प्रयारसत है।

मनरेगा आयुक्त सोमवार को सभी जिलों के परियोजना पदाधिकारियों के साथ मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक कर रही थीं। मनरेगा आयुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी जतायी। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत गड्ढा खोदने का कार्य 30 जून तक पूर्ण करें। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

राजेश्वरी बी ने निर्देश दिया कि जितने भी जेसीबी का संचालन उनके क्षेत्र में हो रहा है उनसे प्रति माह शपथ पत्र प्राप्त करें कि उनके वाहन का उपयोग मनरेगा के कार्यों में नहीं किया जा रहा है। मनरेगा आयुक्त द्वारा मनरेगा के कार्यों में जेसीबी का इस्तेमाल होने पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई तथा जब्ती करने का भी निदेश दिया। उन्होंने बिरसा सिंचाई कूप योजना की जानकारी ली एवं निर्देश दिया कि बरसात से पूर्व कूप निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाये। जिले के परियोजना पदाधिकारी ससमय रॉयल्टी जमा करायें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version