रांची। रांची विश्वविद्यालय में वर्ष 2015-16 से कार्यरत अतिथि शिक्षकों की स्थिति दयनीय है। दरअसल शिक्षकों को बीते लगभग 13 महीने से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इससे सभी शिक्षकों की आर्थिक स्थिति दयनीय है, लेकिन न सरकार और न विश्वविद्यालय को इनकी चिंता है। शिक्षकों ने कहा कि मानदेय को लेकर अक्टूबर माह से एचआरडी और विश्वविद्यालय के मध्य सिर्फ पत्राचार-पत्राचार का खेल खेला जा रहा है और हमारी स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है।
वहीं शिक्षक राजु हजाम ने कहा कि हमलोग पिछले सात वर्ष से शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कार्य कर रहे हैं। जब गैर शैक्षणिक कार्यों के लिए मानदेय की बात करते हैं, तो गैर शैक्षणिक कार्यों से अलग करने की कोशिश की जाती है। विश्वविद्यालय को समस्याओं पर संज्ञान लेना चाहिए। कहा कि इसे लेकर संघ ने निर्णय लिया है कि 23 जून को विश्वविद्यालय में कुलपति का घेराव किया जायेगा। बता दें कि रांची विश्वविद्यालय में 125 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है।