रांची। साल 2024 के लिए नयी बिजली दरों की निर्धारण प्रक्रिया विद्युत नियामक आयोग की ओर से शुरू कर दी गयी है। नियामक आयोग ने आधुनिक पावर प्लांट के लिए जन सुनवाई की तारीख की घोषणा की है। जन सुनवाई 24 जून को रांची में की जानी है। इस संबध में नियामक आयोग की ओर से सूचना जारी की गयी है। उसमें बताया गया है कि कंपनी ने साल 2020 से 2023 तक ट्रू अप के लिए आवेदन किया है। जन सुनवाई दिन के 11: 30 बजे से बीएनआर चाणक्य में की जायेगी। कंपनी के आवेदन पर स्टेक होल्डर्स और जनता की ओर से आपत्ति और सुझाव की मांग की गयी थी। लेकिन कंपनी को किसी भी तरह की आपत्ति और सुझाव की प्राप्ति नहीं हुई, जिसके बाद अब कंपनी के प्रस्ताव पर जन सुनवाई की जायेगी। बता दें कि आधुनिक पावर प्लांट बिजली उत्पादक कंपनी है। यहां से उत्पादित बिजली झारखंड बिजली वितरण निगम को दी जाती है। ऐसे नियामक आयोग की इन कंपनियों की बिजली दरों का निर्धारण किया जायेगा।
जानकारी हो कि पिछले दिनों केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग ने राज्य विद्युत नियामक आयोगों को आदेश दिया था कि पूर्व से पेंडिंग प्रस्तावों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाये, जिसके बाद नियामक आयोग ने इस दिशा में कारवाई शुरू की।