रांची। यूएपी एक्ट (अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट) से संबंधित कांडों मेंआई-मोट पोर्टल पर डाटा इंट्री को लेकर समीक्षा बैठक हुई। यह बैठक गुरुवार को आइजी अभियान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गयी। इस बैठक में जिला के एसपी और होमगार्ड एसपी शामिल हुए।
गौरतलब है कि पिछले साल डीजीपी अजय कुमार सिंह ने यूएपी एक्ट के तहत अभियोजन स्वीकृति प्रस्ताव तैयार करने के लिए आवश्यक गाइडलाइन जारी की थी। डीजीपी द्वारा जिला के एसपी को निर्देश जारी कर कहा गया था कि एक्ट के तहत भेजे जानेवाले अभियोजन स्वीकृति के लिए प्रस्ताव में एकरूपता लाने के लिए एक चेक लिस्ट तैयार की गयी है। सभी एसपी को निर्देश दिया गया है कि जिले से इस एक्ट के तहत भेजे जा रहे अभियोजन स्वीकृति के प्रस्ताव की जांच कर ली जाये कि चेक लिस्ट के अनुरूप है या नहीं। पूरी तरह जांचने-परखने के बाद ही अभियोजन स्वीकृति का प्रस्ताव भेजा जाये।