रांची। रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार हुआ। आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए जहानाबाद जिला के रहने वाले रोशन कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। उसके ट्रॉली बैग में रॉयल व्हिस्की की 36 बोतलें मिलीं। बता दें कि रांची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में शराब की धड़पकड़ के लिए ऑपरेशन सतर्क के तहत लगातार अभियान जारी है। इसी क्रम में आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम द्वारा रांची रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या एक पर जांच के दौरान एक युवक संदिग्ध तरीके से एक भारी बैग के साथ खड़ा देखा गया, जब उसे हिरासत में लेकर उसके बैग की जांच की गयी तो उसमें शराब बरामद हुआ। युवक ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह शराब को लेकर बिहार जा रहा था।