कोलकाता। महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी आज मंगलवार को भी जारी रहने वाली है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि कोलकाता में सामान्य से चार डिग्री अधिक 37.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 30.02 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकु़ड़ा सुमित राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान 30 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है जिसकी वजह से भीषण गर्मी लग रही है। आसमान में बादल छाए हुए हैं और गर्म हवाएं ऊपर नहीं उठ पा रही हैं जिसकी वजह से लोग पसीने से तर बतर हो रहे हैं। हालांकि उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में बारिश की संभावना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version