रांची। सरायकेला के चौका थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब कारोबार का स्पेशल टास्क फोर्स ने भंडाफोड़ किया है। सरायकेला एसपी के निर्देश पर गठित स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने दो मिनी शराब फैक्ट्री के उद्भेदन के साथ-साथ डोडा भी बरामद किया है। एसआइ विपुल ओझा समेत अन्य दो लोगों के नेतृत्व में गठित स्पेशल टास्क फोर्स की टीम गुप्त सूचना चौका थाना क्षेत्र में चल रहे दो मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।
पुलिस की टीम हैसाकोचा स्थित जंगल क्षेत्र में चल रहे मिनी शराब फैक्ट्री में अचानक दबिश दी। जहां से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब, शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला स्प्रिट, अलग-अलग ब्रांड के रैपर, ढक्कन और शराब बनाने में प्रयोग हो रहे 16 बोरा डोडा भी बरामद किया है। पुलिस को छानबीन में पता चला है कि यहां से डोडा राजस्थान भेजा जाता था। कारोबार में शामिल सभी आरोपी फिलहाल फरार है। इसकी तलाश में संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है।
शिकायत मिलने पर थानेदार पर कार्रवाई
सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो ने जिले में चल रहे अवैध कारोबार को लेकर सख्त निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि अवैध धंधेबाज या तो सुधर जायें या इलाका छोड़ दें। साथ ही थानेदारों को भी साफ चेतावनी दी है कि यदि उनके इलाकों से अवैध धंधों की शिकायत मिलती है तो नपे जायेंगे। इसके बाद से ही जिले में हर थानेदार इन दिनों अवैध धंधेबाजों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।