रांची। हजारीबाग के मौलाना अब्दुल कलाम आजाद इनडोर स्टेडियम में राज्य की पहली झारखंड स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 14 से 16 जून तक होगा। जेएसटीटी के चेयरमैन समरजीत सिंह के मुताबिक हजारीबाग जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के बैनर तले यह प्रतियोगिता होगी। 14 जून को 11 बजे इसका उद्घाटन होगा, जिसमें सांसद मनीष जयसवाल भी शामिल होंगे। झारखंड स्टेट टेबल टेनिस एसोसिएशन और हजारीबाग जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी इस दौरान उपस्थित रहेंगे।

23 जून को रांची में कुश्ती प्रतियोगिता सह चयन ट्रायल
रांची। 23 जून को ओलंपिक डे सेलिब्रेशन के उपलक्ष्य में झारखंड राज्य कुश्ती संघ और खेल विभाग झारखंड के सहयोग से झारखंड राज्य स्तरीय अंडर 17 बालक फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल और बालिका फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता सह टीम के चयन ट्रायल का आयोजन 23 जून को होगा। कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार के मुताबिक इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में 2007, 2008 जन्मतिथि वाले खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। 2009 की जन्मतिथि वाले खिलाड़ियों को मेडिकल सर्टिफिकेट-पैरेंटल सर्टिफिकेट दिखाना होगा। खिलाड़ियों को झारखंड राज्य कुश्ती प्रतियोगिता सह चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए अपने साथ पंचायत या नगर परिषद द्वारा निर्गत जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र की मूल और छाया प्रति और अपना पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लाना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए राजीव रंजन से 7352062572 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version