– एग्जिट पोल के नतीजों के कारण शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल
नई दिल्ली। एग्जिट पोल में एनडीए सरकार के दोबारा बनने की संभावना के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। आज शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि बाजार खुलने के बाद मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली के झटके भी लगते रहे। इसके बावजूद शेयर बाजार जोरदार मजबूती के साथ कारोबार करता रहा। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 2.87 प्रतिशत और निफ्टी 2.94 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, अडाणी एंटरप्राइज, एनटीपीसी और श्रीराम फाइनेंस के शेयर 10.48 प्रतिशत से लेकर 6.96 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, आयशर मोटर्स और एचडीएफसी लाइफ के शेयर 1.11 प्रतिशत से लेकर 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती नजर आ रही है, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स फिलहाल 3.19 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स 2.03 प्रतिशत उछल कर कारोबार करता नजर आ रहा है।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,257 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,868 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 389 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सभी 30 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 48 शेयर हरे निशान में और 2 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 2,621.98 अंक की जोरदार छलांग लगा कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 76,583.29 अंक के स्तर पर खुला। सेंसेक्स आज पहली बार 76 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा। कारोबार की शुरुआत होने के बाद ये सूचकांक उछल कर अभी तक के सबसे उंचे स्तर 76,738.89 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक में ओपनिंग लेवल से करीब 1 हजार अंक की गिरावट भी आई। लेकिन खरीदारों ने थोड़ी देर में ही दोबारा लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने एक बार फिर तेजी पकड़ ली। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 2,119.04 अंक की मजबूती के साथ 76,080.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 807.20 अंक की जोरदार मजबूती के साथ ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 23,337.90 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक अभी तक के सर्वोच्च स्तर 23,338.70 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक में भी ओपनिंग लेवल से करीब 300 अंक की गिरावट आ गई। लेकिन खरीदारों ने थोड़ी देर में ही लिवाली शुरू कर दी, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने दोबारा तेजी पकड़ ली। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 661.95 अंक की बढ़त के साथ 23,192.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 75.71 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 73,961.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 42.05 अंक यानी 0.19 प्रतिशत उछल कर 22,530.70 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।