रांची। स्मार्ट सिटी की महत्वाकांक्षी परियोजना कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर को सरकार और भी ज्यादा जन उपयोगी बनाना चाह रही है। इसी क्रम में राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अरवा राजकमल ने जुपमी भवन स्थित कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर का निरीक्षण किया और रांची स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।
सचिव ने कहा कि यहां पर अत्याधुनिक तकनीकी से लैस इक्विपमेंट लगे हुए हैं इसका अधिक से अधिक उपयोग होना चाहिए, ताकि जनता को सीधे इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कमांड सेंटर से संचालित हो रही स्वचालित ट्रैफिक सिग्नल्स, पीए सिस्टम, वीएमएसबी, स्पीड वायलेशन डिटेक्टर, रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्टर, आॅटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन और आॅनलाइन चालान की जानकारी ली।
मानसून के दौरान शहर में वॉटर लॉगिंग की हो निगरानी
निरीक्षण के क्रम में विभागीय सचिव ने कहा कि बरसात के दौरान नगर निगम क्षेत्र में कई जगह से वॉटर लॉगिंग की शिकायत आती है, वैसे में हमारे कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर से ऐसी जगह को चिह्नित कर उस पर क्लोज मॉनिटरिंग रखी जाये और जल जमाव की कोई भी समस्या होती है तो तुरंत रांची नगर निगम की टीम को सूचित किया जाये, ताकि जल्द से जल्द उसका निदान हो सके और नागरिकों को कोई परेशानी ना हो।
सड़क दुर्घटनाओं पर भी रहे विशेष नजर
नगर विकास सचिव ने डेमो के माध्यम से जब स्पीड वायलेशन डिटेक्टर के मामलों को देखा और उन पर कैसे कार्रवाई होती है, इसकी जानकारी ली उसके बाद कहा कि रांची शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर भी नजर रखी जाये और अगर कोई सड़क दुर्घटना की जानकारी कैमरा या अन्य इक्विपमेंट के माध्यम से हमारे कमांड सेंटर को पता चलता है तो तुरंत संबंधित थाना या स्वास्थ्य विभाग की एजेंसी को सूचित किया जाये, ताकि लोगों को त्वरित मदद पहुंचायी जा सके। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भी मदद ली जा सकती है।
इनकी रही मौजूदगी
निरीक्षण के दौरान रांची स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक तकनीकी राकेश कुमार नंदकुलियार ने सचिव को कमांड सेंटर की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर पीआरओ अमित कुमार, सचिव के ओएसडी विजय कुमार, प्रबंधक उत्कर्ष कुमार, अंजनी दुबे, जुडको के आशुतोष सिंह, हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड के अतुल अग्रवाल सहित कई पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।