नवादा। नवादा जिले के राजौली थानाक्षेत्र के एनएच 20 पर गुरुवार को सिमरकोल मोड़ के समीप अज्ञात ट्रक के झटके से एक ऑटों पलट गया, जिसमें सवार एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गये,जिसे ग्रामीणों के सहायता से इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल रजौली लाया गया,जहां चिकित्सक दिलीप कुमार,मुकेश कुमार और सतीश चंद्रा के घायलों का इलाज किया।घायलों में एक महिला को गंभीर चोट रहने के कारण बेहतर इलाज के लिये नवादा रेफर किया गया।

घटना की सूचना मिलने एसआई सत्यमेव कुमार दलबल के साथ अस्पताल पहुँचा और अस्पताल में इलाजरत लोगों का हालचाल जाना।घायलों में नौरंगी लाल,रौशन कुमार,इंदु देवी,विजया देवी और चिंटू कुमार शामिल है।

घटना के बारे में बताया जाता है की सिरदला थानाक्षेत्र के परनपुरा निवासी नौरंगी लाल अपने परिवार के साथ जमीन का रजिस्ट्री कराने के लिए अनुमंडल कार्यालय आ रहे थे। इसी दौरान सिमरकोल मोड़ के समीप अज्ञात ट्रक ने चकमा दे दिया, जिससे टेम्पू पलट गया और सभी लोग घायल हो गए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version