रांची। आचार संहिता खत्म होने के बाद अब शहरी विकास की गाड़ी रफ्तार पकड़ेगी। नगर निगम ने विभिन्न कंस्ट्रक्शन कार्य के लिए टेंडर जारी किया है। इसके तहत वेबसाइट पर पब्लिकेशन 29 जून को होगा। वहीं 29 जून से 12 जुलाई शाम पांच बजे तक इसके लिए ऑनलाइन बिड किया जा सकता है। वहीं 13 जुलाई को बिड खोला जायेगा और सबसे कम बिड करने वाले को काम सौंपा जायेगा। अनंतपुर रोड नंबर पांच में आरसीसी ड्रेन के कंस्ट्रक्शन का काम होगा।
वहीं दूसरी ओर बड़ा नाला के आरसीसी स्लैब बनाने, दीपज ऑयल चौक के पास आसीसी ड्रेन, खादगढ़ा-मधुकम के पास आसीसी ड्रेन, दीपाटोली के पास पीसीसी रोड के रेनोवेशन, कडरू बस्ती के पास पीसीसी रोड, अलकापुरी के पास आसीसी स्लैब, बिटुमिनस कंक्रीट से नेपाल हाउस स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में रोड सुधारने के काम में तेजी आयेगी। साथ ही रहमत कॉलोनी में आरसीसी ड्रेन बनाने, कंस्ट्रक्शन ऑफ पीसी रोड इन रहमत कॉलोनी, भुइया टोली में ड्रेन का काम, अटल क्लीनिक के पास आरसीसी ड्रेन बनाने, वीर कुवर सिंह कॉलोनी में पीसीसी रोड के निर्माण काम के लिए टेंडर निकाला गया है। दूसरी ओर एदलहातू रोड नंबर दो में पीसीसी रोड, आरसीसी ड्रेन का भी काम होगा।