-चंपाई सोरेन और कल्पना दिल्ली रवाना
रांची। सीएम चंपाई सोरेन ने कहा है कि राजनीति के हर मोड़ पर लोग मिलते-जुलते रहते हैं। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरी नीतीश कुमार से कोई बातचीत नहीं हुई है। अगर हमारे साथी दल में से किसी ने नीतीश कुमार से बात की होगी, तो इसकी मुझे जानकारी नहीं है। वे बुधवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राजनीति में सभी दलों के साथ मुलाकात होती रहती है। यहां कोई भी अछूता नहीं है। बताते चलें कि एनडीए के घटक दल टीडीपी और जेडीयू किंगमेकर की भूमिका में आ गये हैं। इधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर इंडी गठबंधन की नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए कल्पना सोरेन संग रांची से रवाना होने के पहले मीडिया से बातचीत की। एक सवाल पर चंपाई सोरेन ने कहा कि यह तो सही बात है कि देश की जनता ने किसी भी एक पार्टी को बहुमत नहीं दिया है। अब आगे क्या होगा और कौन सी रणनीति पर इंडी गठबंधन आगे बढ़ेगा। यह सब तय होना है। कल्पना सोरेन ने मीडिया के सवालों का जवाब देने की जगह सबको लोकसभा चुनाव संपन्न होने की बधाई दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version