रांची। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ ने रविवार को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत मोरहाबादी स्थित शहीद संकल्प शुक्ला पार्क में मां के चित्र के साथ पौधरोपण किया। इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री सांसद संजय सेठ ने कहा कि धरती हमारी मां है और इसे सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है।

आज पूरे देश में एक पेड़ अपनी मां के नाम से लगाया जा रहा है। आज विकास के नाम पर पेड़ काटे जा रहे हैं। कंक्रीट के दुष्परिणाम सबों के सामने है। इसे बचाने के लिए हम सबों को जल, जंगल, जमीन को सुरक्षित करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, हेमंत दास, प्रेम मित्तल, रमेश सिंह, ललित ओझा, संजय जयसवाल, मुनचुन राय, कृष्ण कुमार दयाल, रंजीत चौरसिया, सरदार गोविंद सिंह, प्रकाश नारायण, हरि नारायण गुप्ता, नीरज पासवान, राजेश सिन्हा, रामेंद्र कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version