पूर्वी चंपारण। लखौरा थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव में पिछले 11 जून को हुए हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में डीएसपी जितेश पांडेय ने बताया कि ग्राम नौरंगिया में पिछले 11 जून को एक शव बरामद किया गया था,जिसके शरीर पर कई जगह चाकू से हमला के निशान पाए गए थे। मृतक की पहचान दीपेश कुमार पिता कन्हैया साह के रूप में हुई थी। मृतक के पिता कन्हैया साह के आवेदन के आधार पर लखौरा थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी।

आवेदन के आधार पर 16 जून को शंभु राय के पुत्र अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के बाद उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी किया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। इधर पुलिस ने उसी मामले में 23 जून को पुलिस ने नामजद अभियुक्त उपेंद्र राय उर्फ पहाड़ी राय के पुत्र पप्पू राय एवं योगा साह के पुत्र नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का कारण आपसी तनाव एवं गुटबाजी बताया गया है। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है। छापेमारी टीम में लखौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version