लखनऊ। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में लखनऊ के विभिन्न हिस्सों में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस्लामिक जिहाद का पुतला फूंका। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज क्षेत्र में प्रदर्शन करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के शिवकोड़ी में हुए आतंकी हमले में 10 लोगों ने जान गंवाई है। हमारे देश के हिंदू का खून बहा है, जान गई है। यह कोई सामान्य हादसा नहीं है। हिंदू जनमानस को लक्ष्य करके किया गया हमला है।

उन्होंने पुरजोर तरीके से केंद्र सरकार को जमीनी स्तर पर उतर कर कार्रवाई करने और आतंकियों के विरुद्ध बड़ा कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश की हिंदुओं में बहुत गुस्सा है। विश्व हिंदू परिषद पूरे देश में आज एक साथ विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन कर रहा है। यही स्थिति बनी रही तो आगे बड़ा आंदोलन भी किया जाएगा।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version