-डीआईजी ने रिजर्व पुलिस लाइंस स्थित शाखाओं- कार्यालयों का किया वार्षिक निरीक्षण

मुरादाबाद। मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज जी ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के साथ रिजर्व पुलिस लाइन में परेड सलामी ली। इसके बाद रिजर्व पुलिस लाइंस स्थित शाखाओं-कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण किया।

डीआईजी ने परेड सलामी के पश्चात परेड में सम्मिलित अधिकारी एवं कर्मचारियों का टर्न आउट चेक कर पुलिसकर्मियों का फिटनेस परीक्षण रिजर्व पुलिस लाइन्स ग्राउन्ड में किया। इसके पश्चात पीआरवी वाहनों, थाना मोबाइल, जीप, लैपर्ड आदि वाहनों में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरण आदि को चेक किया और क्वार्टर गार्द का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने एसएसपी के साथ पुलिस लाइंस स्थित विशेष जाँच प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, महिला प्रकोष्ठ, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की जनपदीय इकाई परामर्श केन्द्र, नारी उत्थान केन्द्र, महिला सहायता प्रकोष्ठ, महिला सम्मान कोष, फील्ड यूनिट, मॉनीटरिंग सेल, पैरवी सेल, साक्षी सुरक्षा प्रकोष्ठ, सीसीटीएनएस, एएचटीयू, एसजेपीयू का वार्षिक निरीक्षण कर अभिलेखों को चेक किया गया। अभिलेखों को अद्यावधिक करने व रख रखाव के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। डीआईजी ने मेस, जिम्नेजियम, बैरक, आवासीय परिसर, केन्टीन, क्वार्टर गार्द तथा विभिन्न शाखा, कार्यालयों इत्यादि की साफ-सफाई को देखा।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version