अलीपुरद्वार। ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई है। घटना बुधवार सुबह जिले के कालचीनी ब्लॉक के हैमिल्टनगंज फॉरवर्ड नगर इलाके की है। खबर लिखे जाने तक मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार महिला को हैमिल्टनगंज फॉरवर्ड नगर इलाके में रेल की पटरी के सामने बैठी थी। तभी सिलीगुड़ी से अलीपुरद्वार जाने वाली डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के सामने अचानक आ गई। जिससे । की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि महिला ने आत्महत्या की है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में हासीमारा आरपीएफ को इसकी सूचना दी। सुचना पर रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस महिला की शिनाख्त में जुट गई है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version