पलामू। पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के जपला – छतरपुर मुख्य पथ पर चौआचटान गांव के समीप सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। घटना बुधवार की रात हुई। सभी एक बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार के घर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद सड़क पर गिरे लोगों को रौंदते हुए कार आगे निकल गई। कुछ दूर जाकर कार में सवार लोग कार छोड़कर भाग निकले। कार में शराब की बोतल मिली है। मरने वाले बाप – बेटी हैं।

जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद के नहर मोड़ स्थित रविदास मुहल्ला के रहने वाले बिनोद गुप्ता अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी (48), बेटी चांदनी कुमारी (8), बेटा कार्तिक कुमार (10), प्रिंस कुमार (12) को मोटरसाइकिल पर लेकर जपला से छतरपुर की ओर जा रहे थे। घटना में बिनोद गुप्ता और बेटी चांदनी की मौत हो गई है। जबकि दो बच्चे और पत्नी की स्थिति गंभीर है। सभी घायल को बेहतर इलाज के लिए रात में ही मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया। चौआचटान गांव के समीप आई कार ने सभी को रौंद डाला। इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को हुसैनाबाद अनुमंडलीय पहुंच पहुंचाया। इस घटना के आक्रोश में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हुसैनाबाद बाजार को गुरुवार को बंद रखा गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version