पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में अवैध बालू परिवहन पर शिकंजा कसते हुए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार देर रात महुलडांगरी गांव के पास एक 14 चक्का ट्रक ( डब्लूबी 33ई 9232) को अवैध रूप से बालू ढोते हुए पकड़ा गया। उक्त ट्रक को जब्त कर बहरागोड़ा थाना लाया गया है।

यह कार्रवाई अंचलाधिकारी राजाराम सिंह मुंडा और थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के संयुक्त नेतृत्व में की गई। जानकारी के अनुसार, ट्रक मालिक, चालक सहित इस अवैध कार्य में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

उल्लेखनीय है कि प्रशासन और खनन विभाग की ओर से अवैध बालू खनन और तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इसके बावजूद बालू माफिया सक्रिय हैं और रात के अंधेरे में स्वर्णरेखा नदी से बालू निकालकर बड़े ट्रकों के जरिये पश्चिम बंगाल और जमशेदपुर भेजा जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version