पूर्वी सिंहभूम। आद्रा मंडल में चल रहे विकासात्मक कार्यों का असर टाटानगर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है। सोमवार को दक्षिण पूर्व रेलवे ने जानकारी दी है कि आगामी दिनों में कई ट्रेनें रद्द रहेंगी और कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।

आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर (68046/68045) की सेवा 30 जून, 1 जुलाई, 3 जुलाई और 5 जुलाई 2025 को रद्द रहेगी। वहीं झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू पैसेंजर (18019/18020) 30 जून और 2 जुलाई को रद्द रहेगी।

इसके अलावा टाटानगर-आसनसोल-बराभूम मेमू पैसेंजर (68056/68060) 30 जून, 1 जुलाई, 3 जुलाई और 5 जुलाई को आद्रा पर ही समाप्त होगी और वहीं से वापसी यात्रा शुरू करेगी। भोजूडीह-चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू पैसेंजर (68079/68080) 30 जून और 4 जुलाई को महुदा पर ही समाप्त होगी और वहीं से रवाना होगी।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version