रांची। राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना में रहने वाले कोयला व्यापारी मनीष धानुका की गोली लगने से मौत हो गई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मनीष धानुका ने आत्महत्या की है या यह हादसा था।

क्या है पूरा मामला
रांची के कोयला व्यापारी मनीष धानुका की गोली लगने से मौत हो गई है। धानुका का शव उनके घर के एक कमरे से बरामद किया गया है। शव के पास से हथियार भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि धानुका ने अपने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारी है। हालांकि, कोतवाली पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल और कमरे से बरामद हथियार की एफएसएल जांच भी कराई जा रही है।

जांच जारी
मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय और थानेदार आदिकांत महतो मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। जांच के बाद ही पूरी जानकारी दी जा सकेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version