सरायकेला। गम्हरिया थाना क्षेत्र के बोलायडीह रोड नंबर 10-बी में रविवार सुबह एक युवक ने अपने घर की छत पर फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान भरत सिंह के रूप में हुई है। घटना की जानकारी सबसे पहले परिवार के सदस्यों को हुई, जिन्होंने तुरंत गम्हरिया थाने को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जाता है कि भरत सिंह ने रविवार सुबह यह कदम उठाया। खुदकुशी के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। परिवार के सदस्यों के साथ-साथ आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, जिससे कि घटना के पीछे की वजह सामने आ सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version