केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उद्घाटन के लिए दी सहमति
रांची। राजधानी रांची की बहुप्रतीक्षित रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन अब 19 जून को होगा। यह एलिवेटेड कॉरिडोर झारखंड का पहला ऐसा कॉरिडोर है, जिसे राज्य की जनता को समर्पित किया जा रहा है। इसकी जानकारी आज नई दिल्ली में झारखंड के प्रतिनिधियों द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद साझा की गई।
बैठक में मंत्री को परियोजना की प्रगति की जानकारी दी गई और उद्घाटन के लिए अनुरोध किया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

40 साल पुराने जाम से राहत
रातू रोड वर्षों से रांची के सबसे व्यस्त और जामग्रस्त क्षेत्रों में शामिल रहा है। इस कॉरिडोर के चालू हो जाने से वाहन चालकों को जाम से राहत मिलेगी और शहर में ट्रैफिक का संचालन पहले से कहीं अधिक सुगम हो सकेगा। स्थानीय लोगों का मानना है कि इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि प्रदूषण में भी कमी आएगी।

उद्घाटन की तैयारियां होंगी शुरू
अब जबकि उद्घाटन की तारीख तय हो गई है, उद्घाटन समारोह की तैयारियां जल्द ही शुरू कर दी जाएंगी। इस प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा कार्यान्वित किया गया है और इसे शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के क्षेत्र में एक मील का पत्थर माना जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version