रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गिरीडीह में एक आदिवासी बेटी के अपहरण की घटना पर चिंता जताई है। मरांडी ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि आठ दिन तक लापता रहने के बाद लड़की मिली, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही कोई सख्त कानूनी कार्रवाई की गई है। उन्होंने हेमंत सरकार पर आरोप लगाया कि उनका स्पष्ट निर्देश है कि आरोपित का धर्म और वोट बैंक देखकर कानून तय किया जाए। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में लगातार झारखंड में आदिवासी बेटियों को निशाना बनाया जा रहा है।

मरांडी ने कहा कि आज आदिवासी समाज में गुस्सा है और हमारी बेटियां डर के साए में जी रही हैं। उन्होंने कहा कि जो सरकार आदिवासी समाज को सुरक्षा नहीं दे सकती, उसे उनका प्रतिनिधित्व करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने अविलंब आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार को आदिवासी समाज के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और उनकी सुरक्षा और न्याय के लिए काम करना चाहिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version