पूर्वी सिंहभूम। बिरसानगर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। युवक अपनी नानी के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए बाहर से आया था और घटना के वक्त छत पर टहल रहा था। बिरसानगर थाना अंतर्गत टीचर्स कॉलोनी के समीप रमणी फ्लैट निवासी संजय नारायण सिंह के भांजे नीतीश कुमार सिंह की सोमवार रात आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार नीतीश बिहार के भोजपुर जिले का रहने वाला था और नासिक में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह अपनी नानी के श्राद्ध कर्म में भाग लेने के लिए जमशेदपुर आया था। रविवार को श्राद्ध कर्म संपन्न हुआ था। सोमवार की शाम वह फ्लैट की छत पर टहल रहा था, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के तुरंत बाद परिजन उसे गंभीर अवस्था में टाटा मुख्य अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और घर में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version