जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी को जिंदा गिरफ्तार किया है। पुलिस के गिरफ्तर में आए इस आंतकी का नाम संदीप कुमार शर्मा बताया जा रहा है। संदीप उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का निवासी बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार आतंकियों के खिलाफ चलाए गए एक अभियान के दौरान आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार छह पुलिस कर्मियों की हत्या का जिम्मेदार आतंकी संदिप 2012 में कश्मीर घाटी आया था।

 

कश्मीर में वह एक वेल्डर के तौर पर काम कर रहा था। बताया जाता है कि लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होने से पहले वह शाहिद अहमद के संपर्क में भी रह चुका है। पुलिस के अनुसार संदिप आतंकवादी बशीर लश्करी के गैंग से जुड़ा है।

 

पिछले दिनों एक मुठभेड़ के दौरान आतंकी लश्करी मारा गया था, इस दौरान संदीप भी उसके साथ ही था। आतंकी के खिलाफ सुरक्षा बलों पर हमले और बैंकों डकैती के साथ-साथ अन्य कई मामले हैं। आपको बता दें कि 1 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर बशीर लश्करी और उसके कुछ साथी मारे गए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version