बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार को हुए आतंकी हमले की निंदा की है और आतंकवाद से लड़ने में भारत के साथ मिलकर काम करने की बांग्लादेश की प्रतिबद्धता जताई.
सोमवार रात कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक आतंकी हमले में सात अमरनाथ यात्री मारे गए और 19 अन्य घायल हो गए.
गुजरात के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली बस बालटाल से जम्मू की तरफ जा रही थी तभी रास्ते में उस पर हमला हुआ.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे एक पत्र में कहा, ‘मैं जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों को लेकर जा रही बस पर हुए कायराना आतंकी हमले के बारे में सुनकर बहुत स्तब्ध हूं जिसमें महिलाओं समेत सात यात्री मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.’ हसीना ने कहा, ‘करीबी मित्र और पड़ोसी होने के नाते हम क्षेत्र और इससे परे इस समस्या को समाप्त करने के अपने साझा प्रयास में मिलकर काम करते रहेंगे.’
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति रखता है और इस तरह के जघन्य कृत्यों की निंदा करता है.
हसीना ने शोक-संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना प्रकट की और घायल तीर्थयात्रियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.