सैन फ्रांसिसको: अमेजन के इको के बाद अब फेसबुक भी ऐसी ही स्मार्ट स्पीकर विकसित करने पर काम कर रही है, जिसमें 15 इंच की टच स्क्रीन होगी। चर्चा है कि कंपनी यह स्पीकर साल 2018 की पहली तिमाही में लांच करेगी।
गूगल ने भी ऐसा ही स्पीकर गूगल होम लांच किया है तथा एपल भी होमपॉड विकसित करने में जुटी है।
डिजिटाइम्स में मंगलवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक ‘अपस्ट्रीम सप्लाई चेन’ के सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इसका निर्माण ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण कंपनी पेगाट्रॉन करेगी और इसकी डिजायन कंपनी का बिल्िंडग 8 विभाग तैयार करेगी।
इको शो में एक बड़ा डिस्प्ले भी होगा।
रिपोर्ट में कहा गया, फेसबुक के स्मार्ट स्पीकर के 15 इंच वाले स्क्रीन के पैनल की आपूर्ति एलजी करेगी, जिसमें इन-सेल प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया जाएगा। यह स्पीकर मैग्निशीयम अलॉय चेसिस वाला होगा।
चर्चा है कि इस स्पीकर का बहुत कम मात्रा में पेगाट्रॉन के चीन स्थित संयंत्र में निर्माण शुरू भी कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक साल 2022 पर वैश्विक स्तर पर स्मार्ट स्पीकर का बाजार 5.5 अरब डॉलर का होगा।
साल 2016 में कुल 59 लाख स्मार्ट स्पीकर की बिक्री हुई, जिसमें साल 2016 के चौथी तिमाही में ही 42 लाख स्मार्ट स्पीकरों की बिक्री हुई थी।