रांची: भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी (बिहार कैडर) अरविंद प्रसाद ने झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद की शपथ ली। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राजभवन के दरबार हॉल में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे सहित राज्य के कई वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।
लोगों को उचित दर पर नियमित बिजली मिले : अरविंद प्रसाद
शपथ ग्रहण के बाद विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष श्री प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकता राज्य में बिजली सेक्टर में सुधार करने की है। इस सेक्टर की जो प्राथमिकता है, उसमें हर व्यक्ति को बिजली मिले, नियमित बिजली मिले और उचित दर पर मिले। साथ ही जो सेक्टर बिजली की आपूर्ति कर रहा है, उसे सही मूल्य मिले, जिससे उसका ग्रोथ हो सके। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अभी देश में बिजली की कोई कमी नहीं है। मूलत: परेशानी डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की है। डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क ठीक हो, बिजली की लॉस कम हो, जितनी बिजली आपूर्ति हो रही है, उसका सही मूल्य का कलेक्शन हो, जो बिजली उत्पादित कर रहा है उसे उसका दाम मिले। उन्होंने कहा कि पिछले तीन- चार वर्ष से बिजली की कोई कमी नहीं है, मैनेजमेंट की कमी है। लोगों को समुचित बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करना केंद्र एवं राज्य सरकार की प्राथमिकता में है।