देवघर: देवघर में बिहार-झारखंड के आला अधिकारियों ने बैठक कर आपसी तालमेल से श्रावणी मेला को सफल बनाने का निर्णय लिया है। स्टेट को-आॅर्डिनेशन की बैठक में भागलपुर मुंगेर और संथाल परगना के आयुक्त और डीआइजी के आलावा इन जिलों के डीएम और एसपी और श्रावणी मेला से जुड़े तमाम अधिकारी शामिल हुए। श्रावणी मेला के दौरान दोनों राज्य के जिला प्रशासनों के बीच बेहतर तालमेल बनाने पर सहमति बनी।
अस्थायी थाना चौकी खुलेगी
संथाल परगना आयुक्त की ओर से बिहार के इलाकों में एक अस्थायी थाना-चौकी खोले जाने की गुजारिश की गयी। वहीं बाबा मंदिर में जलार्पण को लेकर श्रद्धालुओं के लिए किये गये इंतजाम को बिहार के इलाकों में होर्डिंग के जरिये प्रचार किये जाने पर बल दिया गया।
जगह-जगह बनेंगे होल्डिंग प्वाइंट
साथ ही मेला क्षेत्र में इस्तेमाल किये जाने वाले वायरलेस सेट की क्षमता को इतना बढ़ाये जाने की भी बात हुई ताकि संवादहीनता की स्थिति कभी नहीं बने। इसके अलावा भीड़ नियंत्रण के लिए सुल्तानगंज से लेकर देवघर के बीच जगह-जगह कांवरियों को रोकने के लिए होल्डिंग प्वाइंट बनाये जाने की भी बात हुई, ताकि देवघर में भक्तों की भीड़ अनियंत्रित न हो।
इनके अलावा पूरे मेला के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसे लेकर दो राज्यों के संबंधित पदाधिकारियों ने मिलकर कैसे काम करें, इस पर विस्तार से चर्चा की। सुरक्षा इंतजाम पर भी विशेष चौकस रखने पर भी बात हुई।