गढ़वा: एंटी करप्शन ब्यूरो पलामू की टीम ने शनिवार को रमना प्रखंड के हारादाग कला पंचायत के रोजगार सेवक दिग्विजय दूबे को शहर के रॉकी मोहल्ला स्थित उनके घर से दो हजार रुपये रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार रमना के प्रमोद पासवान ने एसीबी को आवेदन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम किस्त की राशि 26 हजार रुपये के भुगतान में दो हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। इसके बाद एसीबी के टीम ने रिश्वत के पैसों के साथ रोजगार सेवक को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी द्वारा लगातार रिश्वत लेने के आरोप में कर्मचारियों को पकड़े जाने से पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। जून माह में भी एसीबी की टीम ने गढ़वा प्रखंड के जेई को गिरफ्तार कर ले गयी थी। बावजूद कर्मचारियों में सुधार नहीं हो पा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version