रांची: पांच साल के बाद प्रदेश में दारोगा बहाली की प्रक्रिया शुरू की गयी है। इसके तहत दारोगा के तीन हजार से अधिक पदों के लिए शनिवार से आॅनलाइन आवेदन स्वीकार किया जा रहा है। झारखण्ड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इनमें 150 महिलाओं के लिए रिजर्व रखे गये हैं। इससे पहले 2012 में राज्य में दरोगाओं की बहाली हुई थी। नोटिफिकेशन के अनुसार डिस्ट्रिक्ट के लिए 2,483 दरोगा, स्पेशल ब्रांच के लिए 488 और जिलों में सार्जेंट के 48 पदों पर बहाली होनी है।
इस साइट पर भरें आवेदन
इसके लिए डब्लू डब्लू डब्लू. जेपीएससी. इन या फिर डब्लू डब्लू डब्लू. जेएसएससी. जीओवी. इन पर 15 जुलाई से 13 अगस्त तक आवेदन किये जा सकते हैं। परीक्षा चार चरणों में होगी अगस्त-सितंबर में प्रारंभिक परीक्षा होगी उसके बाद मेंस नवंबर में होगा। फिर फिजिकल और हेल्थ टेस्ट होगा। सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है, जबकि अधिकतम 28 वर्ष रखी गयी है। वहीं ओबीसी/बीसी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 28 साल है, जबकि एसटी/एससी के लिए यह 30 साल है। उम्र की गणना 1 अगस्त 2017 को आधार मानकर की जायेगी। जिलों में होनेवाली बहाली के लिए कुल 2,483 में से 1,274 जनरल केटेगरी के लिए, एसटी के लिए 684, ओबीसी के लिए 166 और बीसी के लिए 141 पोस्ट रिजर्व है। वहीं स्पेशल ब्रांच के 488 पोस्ट्स में से 244 सामान्य श्रेणी के लिए, 49 एसटी के लिए, ओबीसी के लिए 39 पद और बीसी के लिए 29 पोस्ट रिजर्व है।