टीवी इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस जेनिफ़र विंगेट का दीवाना आखिर कौन नहीं है. फ़िलहाल वो अपने टीवी शो ‘बेहद’ की वजह से ख़बरों में खूब छाई हुई हैं।
सीरियल में जेनिफ़र ‘माया’ नाम की साइको महिला का किरदार निभा रहीं हैं जो अपने प्यार अर्जुन यानी कुशाल टंडन के लिए कुछ भी कर गुज़रती है।
यहां तक कि वो किसी का खून करने से भी नहीं कतराती. सीरियल में जेनिफ़र काफी ग्लैमरस अवतार में हैं लेकिन हाल ही में सामने आई तस्वीरें देख लोगों के होश उड़ जायेंगे।
जेनिफ़र ने अपना सर मुंडवा दिया है. सीरियल में फिलहाल जेनिफर के किरदार ‘माया’ की मौत हो चुकी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असल में वो जिंदा है और किसी आश्रम में है. आश्रम में उसका इलाज चल रहा है और इसी के चलते उनका सर भी मुंडवाया गया है. जेनिफ़र ने अपनी ताज़ा तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। बता दें कि उन्होंने अपना सर असल में नहीं मुंडवाया है. ये सब तो मेक अप का कमाल है।