जाने मानें बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान जल्द फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ में नज़र आने वाले है| वह इस फिल्म में एक गाइड का किरदार निभाते दिखाई देंगे| इस फिल्म के रिलीज़ होने से पहले शाहरुख़ शाहरुख़ जोधपुर जाने वाले है| जी हां, शाहरुख़ किसी फिल्म के लिए जोधपुर नहीं जाएंगे बल्कि जोधपुर गाइड एसोसिएशन ने उन्हें मानद सदस्यता देने की चाह जताई है| बताया जा रहा है कि शाहरुख़ खान ने मानद सदस्यता के लिए हामी भी भर दी है|
खबरों की मानें तो, ‘रईस’ एक्टर शाहरुख़ खान मानद सदस्यता प्राप्त करने के लिए आज जोधपुर पहुंचे थे | उन्हें देखने के लिए फैंस लंबी तादाद में एयरपोर्ट भी पहुंच गए और उनका अच्छा स्वागत किया|
वहीं, फिल्म जब हैरी मेट सेजल में शाहरुख़ खान में हैरी उर्फ हरिंदर सिंह नेहरा का रोल निभाएंगे| वह इस फिल्म से पहली बार एक पर्यटक गाइड का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे|
जब हैरी मेट सेजल फिल्म इम्तिआज़ अली द्वारा डायरेक्ट की गई है| इस फिल्म में शाहरुख़ और अनुष्का लीड रोल प्ले करेंगे| यह फिल्म 4 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी|