रांची: बिजली विभाग के कर्मचारियों की संवेदनहीनता ने एक बच्चे की जान ले ली। घटना टाटीसिलवे में महिलौंग की है। यहां शुक्रवार को बिजली तार की चपेट में आने से एक मासूम बच्चे समीर की मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को बिजली का तार गिर गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने फोन पर इसकी जानकारी दी, लेकिन जब उससे कुछ नहीं हुआ तो शिकायत पत्र लिख कर विभाग में जमा कराया। इतना करने के बावजूद बिजली विभाग ने न तार जोड़ा और न ही बिजली काटी।
शुक्रवार की सुबह बिजली विभाग के कर्मचारी तार जोड़ने आये, लेकिन इसके बदले एक हजार रुपये की मांग कर दी। इलाके के लोगों ने पैसे देने से मना किया, तो करंट दौड़ते बिजली तार को जस का तस वहीं छोड़ कर चलते बने। कुछ ही देर बाद पांच साल का एक बच्चा खेलते-खेलते वहां पहुंच गया और तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
ग्रामीणों ने जेई को घेरा
पांच वर्षीय बच्चे की पहचान समीर के रूप में की गयी है। घटना के बाद स्थानीय लोग काफी उत्तेजित हैं। टाटिसलिवे थाना मौके पर पहुंच कर स्थिति संभालने की कोशिश में जुटा है। मौके पर पहुंचे एक बिजली अधिकारी को भी गांववालों ने घेर लिया। उक्त जेई ने मौके पर बच्चे के परिजनों को मुआवजा दिलाने और अपनी ओर से 10 हजार रुपये देने की बात कही।