परिवार खुश, बीडीओ ने परिवार को राशन कार्ड समेत अन्य सुविधाएं देने का दिया निर्देश
आदर्श कुमार चंचल
गारू। महुआडांड़ अनुमंडल की अक्सी पंचायत अंतर्गत तिसिया (टोला खूंटीकरम ) की रहने वाली असिता का इलाज शुरू हो गया है। आजाद सिपाही ने मंगलवार को ‘आदिम जनजाति की कोरवा समुदाय की बच्ची के इलाज में बाधा बन रही गरीबी’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें 13 साल की असिता की आंखों की रोशनी जाने की बात थी। खबर प्रकाशन के बाद बीडीओ संतोष बैठा ने प्रभारी चिकित्सक अमित खलखो को असिता के इलाज एवं समुचित देखभाल करने का निर्देश दिया और पंचायत सेवक जगेश्वर उरांव को मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा।
इसके बाद मेडिकल टीम असिता को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड ले गयी, जहां डॉ विनीत मुकेश एवं नेत्र सहायक संजू कुमारी ने असिता की जांच की। चिकित्सकों ने बताया कि आंखों का अल्ट्रासाउंड होने के बाद ही बीमारी का पता चलेगा। तब इलाज की रूपरेखा तय की जायेगी। महुआडांड में आंखों की अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं होने के कारण बच्ची को सदर अस्पताल भेजा गया।

परिवार से मिले एमओ, राशन कार्ड और दूसरे लाभ देने की पहल की
इधर एमओ सुमित कुमार सिन्हा ने भी पीड़ित परिवार एवं असिता से मिलकर राशन कार्ड एवं आधार कार्ड बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की पहल शुरू कर दी है। राशन कार्ड एवं आधार कार्ड नहीं बनने के कारण असिता का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है। इसके कारण इलाज में कठिनाई हो सकती है। हालांकि विशेष परिस्थिति में आदिम जनजाति परिवारों को आयुष्मान कार्ड बिना आवेदन स्वत: उपलब्ध होता है।

परिवार ने बीडीओ और आजाद सिपाही का जताया आभार
खबर छपने के बाद हुए असिता के इलाज की पहल से खुश मां रीना देवी, दादा शिवबरत कोरवा, चाचा सुदेश्वर कोरवा, बुद्धेश्वर कोरवा, चाची ज्योति देवी समेत गांव के अन्य लोगों ने बीडीओ एवं आजाद सिपाही परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज से पहले कई लोग यहां आये और गये, मगर किसी ने मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाया । आजाद सिपाही की पहल से ही यह संभव हो पाया।

क्या कहा स्थानीय लोगों ने
इधर बरवाडीह पूर्वी के जिला परिषद सदस्य सह विद्युत विभाग के जिला सांसद प्रतिनिधि कन्हाई सिंह ने कहा कि वह पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे एवं दिशा की बैठक में भी इस विषय को रखेंगे। बरवाडीह पश्चिमी के जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, इरा जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता, समाजसेवी मनोज मेहता ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक्स पर ट्वीट कर पूरे मामले की जानकारी दी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version