रांची: केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि देश में गणतंत्र का सुविधा तंत्र जीएसटी है। व्यवसाय में अब कोई भी कच्चा काम नहीं होगा। देश को नंबर वन बनाना है, तो नंबर दो को बंद करना होगा। जीएसटी से आने वाले समय में उद्योगों में बड़ी क्रांति आयेगी। सिन्हा शनिवार को सेल के सभागार में सीए स्थापना दिवस सह जीएसटी पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जीएसटी के माध्यम से हम एक युग से दूसरे युग में प्रवेश कर गये हैं।

एक राष्ट्र-एक टैक्स, देश हित में: सुदर्शन
केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि जीएसटी लागू होने से देश के आर्थिक विकास में एक जुलाई का दिन महत्वपूर्ण है। एक राष्ट्र एक टैक्स की प्रणाली देश हित में है। जीएसटी गरीबों के कल्याण के लिए है। झारखंड सरकार के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी के माध्यम से एक देश एक कर को मूर्त रूप दिया है। झारखंड सहित कुछ उत्पादक राज्यों में जीएसटी लागू होने से कुछ नुकसान उठाना पड़ेगा, लेकिन केंद्र सरकार ने भरोसा दिलाया है कि इसका समाधान निकाल लिया जायेगा। मौके पर इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड एकाउंटेंट के रांची ब्रांच के अध्यक्ष बीके पांडेय ने अपने विचार रखे। इससे पूर्व सीए राजकुमार एवं सीए अरविंद मोदी ने जीएसटी पर विस्तृत जानकारी दी। पैनल डिस्कशन में वरीय चार्टर्ड एकाउंटेंट आरके कौशल, सीए दीपक गड़ोदिया, सीए आदित्य शाह, सीए नीरज गखड़, सीए आशीष खेवाल, सीए प्रभात अग्रवाल ने लोगों के सवालों का जवाब दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version