दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान गीता फोगाट ने संकल्प लिया है कि वह दो बच्चों को ही जन्म देंगीं। हरियाणा की गीता ने अपने पति पवन कुमार के साथ सोमवार को यहां टैक्सपेयर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के कार्यक्रम में शपथ लेते हुए कहा ‘मैं अपने पति पवन के साथ दो बच्चों को जन्म देने का संकल्प लेती हूं।’ इस कार्यक्रम में इस बात पर जोर दिया गया कि देश में बढ़ती समस्याओं की जड़ लगातार बढ़ती जा रही आबादी है और इस पर नियंत्रण लगाने की सख्त जरूरत है।
महिला पहलवान गीता ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा ‘मैं देश के युवाओं का आह्वान करती हूं कि वे जनसंख्या नियंत्रण के इस अभियान को अपना पूरा सहयोग दें। मेरी राज्य और केंद्र सरकारों से भी अपील है कि वे दो बच्चों का कानून लागू करें।’
इस अवसर पर मशहूर पहलवान और लंदन ओलम्पिक के पदक विजेता योगेश्वर दत्त और पहलवान अनूप चौधरी भी मौजूद थे। उन्होंने भी बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण लगाने की अपील की।
Canada open 2017: पिछले साल के विनर मनु-सुमीत की नजरें खिताब बरकरार रखने पर, प्रणय और कश्यप भी दौड़ में
हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में कन्या भ्रूण हत्या के सवाल पर गीता ने सख्ती के साथ कहा ‘गर्भपात बंद होने चाहिए। भ्रूण हत्या पर रोक लगाई जानी चाहिए। लड़कियों को ज्यादा जागरूक किया जाना चाहिए। यदि लड़कियां इस बात को समझ जाती हैं तो भ्रूण हत्या बंद हो जायेगी।’
आमिर खान की दंगल से फिर से शोहरत की बुलंदियों पर लौट चुकीं गीता से एक सवाल पूछा गया कि यदि किसी के दो लड़के हो गए और वह लड़की भी चाहता है तो गीता ने स्पष्ट अंदाज में कहा ‘एक लड़की को गोद ले लीजिये।’