चीन और भूटान के राजदूतों से मुलाकात पर छिड़ी बहस के बीच कांग्रेस उपाध्याक्ष राहुल गांधी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि देश से जुड़े संवेदनशील मुद्दों पर जानकारी हासिल करना उनका कर्तव्य है। राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, ‘संवेदनशील मुद्दों से अवगत रहना मेरा कर्तव्य है। मैं पूर्व एनएसए शिव शंकर मेनन और पूर्वोत्तर के कुछ कांग्रेसी नेताओं के साथ चीन और भूटान के राजदूतों से मिला।’
राहुल गांधी ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘अगर केंद्र सरकार को मेरे चीनी राजदूत से मिलने पर इतनी ही चिंता सता रही है तो उसे पहले यह बताना चाहिए कि सिक्किम में जारी गतिरोध के बावजूद उसके तीन मंत्री चीनी आतिथ्य-सत्कार का लुत्फ क्यों उठा रहे हैं?’ उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा यक्ति नहीं हूं कि हजारों चीनी सैनिक भारत की सीमा में घुसपैठ करें और मैं चुप-चाप बैठा रहूं।’