गुजरात के समुद्री इलाके में चलाए गए एक विशेष अभियान के बाद भारतीय तट रक्षक की टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। यहां तटरक्षक की टीम ने 1500 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत 3500 करोड़ रुपए बताई जा रही है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, देश में एक बार में इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन पकड़े जाने का यह पहला मामला है। जानकारी के मुताबिक, तीन दिन तक तटरक्षक और कमांडो टीम इस जहाज का पीछा करते रहे, जिससे ये हेरोइन बरामद की गई है।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, तीन दिन पहले कोस्ट गार्ड को सूचना मिली थी थी कि गहरे समुद्र में घूम रहे एक जहाज पर कुछ संदिग्ध लोग हैं। इनके पास कुछ गैरकानूनी सामान हो सकता है। इसके बाद इंटेलीजेंस ब्यूरो, पुलिस, कस्टम और नेवी ने तटरक्षक की टीम के साथ मिलकर ऑपरेशन की तैयारी की। इंडियन कोस्ट गार्ड के शिप ‘समुद्र पावक’ को इस जहाज के पीछे लगाया गया। जहाज के करीब पहुंचकर कमांडो एक नाव से इसके पास पहुंचे और जहाज पर चढ़ गए। इन कमांडोज ने जहाज को अपने कब्जे में ले लिया।
आरोपियों से पूछताछ जारी
कमांडोज ने जब जहाज की तलाशी लेना शुरू किया तो वो हैरान रह गए। जहाज पर अलग-अलग पेटियों में करीब 1500 किलोग्राम हेरोइन मिली। ये हेरोइन अलग-अलग कलर के पैकेट्स में मौजूद थी। जहाज पर 8 लोग थे और ये सभी भारतीय हैं। इन सभी को हिरासत में ले लिया गया। पांच एजेंसियां मिलकर इनसे पूछताछ कर रही हैं। ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतना बड़ा ड्रग कन्साइनमेंट आखिर कहां से लाया जा रहा था और इसे किसको सौंपा जाना था।