लखनऊ: नीतीश कुमार ने महागठबंधन को तोड़कर बीजेपी के साथ हाथ मिलाकर सरकार बना ली। जिसके बाद विपक्ष को बड़ा झटका लगा है। सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शिवपाल यादव भी एनडीए का दामन थाम सकते हैं। खबर है कि शिवपाल इस मुद्दे पर अपने करीबियों की राय ले रहे हैं।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी में चली परिवादवाद की उठापटक के बाद भतीजे अखिलेश ने चाचा शिवपाल को दरकिनार कर दिया था। नौबत ये आ गई कि शिवपाल का विधानसभा चुनाव जीतने भी मुश्किल लग रहा था। हालांकि चुनाव के बाद शिवपाल ने संकेत दिया था कि वे अपनी नई पार्टी भी बना सकते हैं। जिसमें मुलायम सिंह को पार्टी का संरक्षक बनाए जाने की खबर थी। लेकिन मुलायम सिंह की ओर से कोई अधिकारिक बयान न जारी होने से मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

 

सूत्रों के मुताबिक जेडीयू के बीजेपी के साथ आने के बाद अब शिवपाल यादव के आने की भी संभावना तेज हो गई है। खबर है कि शिवपाल फिलहाल दो विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। पहला जेडीयू में शामिल होकर एनडीए का हिस्सा बना जाए और दूसरा अपनी कोई नई पार्टी बनाकर एनडीए में गठबंधन किया जाए। कहा जा रहा है कि शिवपाल ने आज इन दोनों विकल्पों पर दिल्ली में मुलायम सिंह यादव से मिलकर चर्चा भी की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version