घाटशिला: घाटशिला के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि नेशनल हाइवे 33 पर एक कमांडर जीप रेलवे स्टेशन से अखबार लेकर जगन्नाथपुर जा रही थी। इसी दौरान ड्राइवर ने यात्रियों को भी जीप में बैठा लिया। हाइवे पर ड्राइवर ने एक ट्रेलर को ओवरटेक करना चाहा। इस क्रम में ट्रेलर के पिछले हिस्से से जीप टकरा गयी। पांच लोग हादसे में मारे गये और चार गंभीर रूप से घायल हो गये।

जमशेदपुर में चल रहा घायलों का इलाज
हादसे में घायल चार लोगों को पास के ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है। मारे गये लोगों में जीप ड्राइवर चंदन सिंह, गुराबांदा प्रखंड के सुरुबाली हदशा, गुरुबाड़ी लोहार, ओड़िशा के गोगान बेहरा सहित रांची के धुर्वा का एक युवक शामिल हैं। पुलिस ने सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद लोगों ने शव को बड़ी मुश्किल से गाड़ी से निकाला।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version