रांची: प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि संगठित तरीके से दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि यह लोकतंत्र की नींव पर सीधा हमला है, और इसका मकसद कमजोर वर्गों की राजनीतिक भागीदारी को खत्म करना है।

राहुल गांधी द्वारा संसद में किए गए खुलासे के बाद कांग्रेस ने “वोट चोरी” के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। झारखंड में यह अभियान 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक पंचायत स्तर तक चलाया जाएगा।

केशव महतो ने कहा कि वोट की चोरी, आम जनता की आवाज और अधिकारों की चोरी है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि हर चुनाव से पहले फोटो सहित विलोपित और जोड़े गए मतदाताओं की सूची सार्वजनिक की जाए, और अंतिम समय में नाम हटाने या जोड़ने की प्रक्रिया पर रोक लगे।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि जब चुनाव आयोग से जवाब मांगा जाता है, तो भाजपा नेता उसकी तरफ से जवाब देने लगते हैं, जिससे उनकी मंशा पर सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में आने वाले हर केंद्रीय मंत्री को प्रधानमंत्री मोदी से वोट चोरी पर जवाब लेकर आना चाहिए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version