दाऊद इब्राहिम की बहन के जीवन पर बनी फिल्म ‘हसीना पार्कर’ का नया पोस्टर शुक्रवार को रिलीज किया गया.
पोस्टर में हसीना पार्कर बनी श्रद्धा कपूर अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक पहले ही रिलीज किया जा चुका है.
फिल्म के नए पोस्टर में श्रद्धा के पति और चार बच्चे नजर आ रहे हैं. फिल्म में श्रद्धा के पति का रोल अंकुर भाटिया निभा रहे हैं. फिल्म में अंकुर का लुक पहली बार सामने आया है.
पोस्टर में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा.
तो अब श्रद्धा कपूर के फैन्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा इस फिल्म का ट्रेलर 18 जुलाई को रिलीज होने वाला है.
फिल्म में हसीना पार्कर बनी श्रद्धा कपूर के भाई दाऊद इब्राहिम का किरदार उनके अपने भाई सिद्धांत कपूर निभा रह हैं.
फिल्म ‘हसीना पार्कर’ 18 अगस्त को रिलीज होने वाली है और इसी दिन रिलीज हो रही हुमा कुरैशी की फिल्म ‘पार्टिशन: 1947’ से हसीना को कड़ी टक्कर मिलने वाली है.