नई दिल्ली/पटना: बेमानी सम्पत्ति के मामले में लालू प्रसाद यादव के परिवार की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक ओर बिहार सरकार में तेजस्वी को हटाने की मांग जोर पकड़ रही है। वहीँ मंगलवार को भी ईडी ने लालू की बेटी मीसा भारती से लम्बी पूछताछ की।
बेनामी संपत्ति मामले के मामले में लालू परिवार की मुश्किल कम होती नजर नहीं आ रही है। एक ओर बिहार में घमासान छिड़ा है तो वहीँ मंगलवार को भी लालू यादव की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेष से ईडी ऑफिस पेश हुये जहाँ उनसे घंटों पूछताछ की गयी। ईडी और सीबीआई द्वारा लगातार अल्लुलालू प्रसाद यादव के परिवार पर शिकंजा कसता ही जा रहा है। ऐसे में लालू प्रसाद यादव दोहरी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।
बिहार सरकार में शामिल लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को सराकर से बाहर करने की मांग हो रही है वहीँ दिल्ली में ईडी लालू के खिलाफ सख्त हो रही है। मालूम हो कि सोमवार को ईडी ने फिर से मीसा भारती और उनके पति शैलेष पेश होने के लिए समन जारी किया था। इस पूछताछ के बाद ईडी ये तय कर सकती है कि इस मामले में केस दर्ज किया जाए या नहीं। पता हो कि अभी हाल ही में 8 जुलाई को ईडी ने घिटोरनी, बिजवासन और सैनिक फार्म पर छापेमारी की थी।