पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम जीएसटी से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने जीएसटी पर कई सवाल उठाए हैं। चिदंबरम ने साफ कहा कि जीएसटी से आम आदमी पर बोझ बढ़ेगा। इससे छोटे, मझौले उद्योग बुरी तरह से प्रभावित होंगे। कांग्रेस पहले से ही जीएसटी का विरोध कर रही थी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के जीएसटी लॉन्चिंग को एक तमाशा करार दे दिया।

इधर आज चिदंबरम ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि ये जीएसटी असली वाला नहीं है जो विशेषज्ञों ने ड्राफ्ट किया था। उन्होंने कहा इस जीएसटी से महंगाई जरूर बढ़ेगी। जीएसटी से हर चीजों की कीमत 80 फीसद बढ़ेगी। उन्होंने साफ कहा कि इस जीएसटी से व्यापार जगत को काफी नुकसान होगा।

उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी तब उसने सबसे ज्यादा इस बिल का विरोध किया था। लेकिन आज वही ये बिल लेकर आ रही है। उन्होंने कहा, व्यापारी इसलिए इसका विरोध कर रहे हैं क्योंकि उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि आगे क्या होगा।

उनका कहना है कि जीएसटी जल्दबाजी में लागू हुआ है। उन्होंने कहा, यूपीए सरकार ने इसपर बहुत काम किया था, लेकिन भाजपा के विरोध के चलते ये लागू नहीं हो पाया। उन्होंने कहा, टैक्स कभी भी 18 फीसदी से कम नहीं हो सकता है और एक टैक्स रेट भारत में लागू नहीं हो सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version