देवघर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि पूरे राज्य में गाय सहित पशु की तस्करी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। किसी भी थाना क्षेत्र में पशु तस्करी हुई, तो संबंधित थानेदार बर्खास्त होंगे। पशु रक्षा हो या कोई और बात किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। यदि निचले स्तर पर प्रशासन में कमी दिखे, तो शासन उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करे।
सीएम ने कहा कि निचले स्तर के कर्मियों के अलावा एसपी के विरुद्ध भी गोपनीय प्रवृष्टि करते हुए कार्रवाई की जायेगी। सीएम ने स्पष्ट और कड़े शब्दों में कहा कि यह कड़ी कार्रवाई का समय है। सीएम शुक्रवार को श्रावणी मेला की तैयारियों की समीक्षा करने देवघर पहुंचे थे। यहीं उन्होंने राज्य के लॉ एंड आर्डर की भी समीक्षा की। इसमेंं मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, डीजीपी डीके पांडेय, गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, एडीजी अनुराग गुप्ता समेत वरीय अधिकारी शामिल थे।

पीएमओ सख्त कार्रवाई के निर्देश
रामगढ़ मामले को पीएमओ ने गंभीरता से लिया है। मामले में पीएमओ ने शुक्रवार को राज्य सरकार से जानकारी ली और दोषियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है। पीएमओ ने स्पेशल फास्ट ट्रैक से दोषियों को सजा दिलाने की बात कही है। बता दें कि गुरुवार को ही प्रधानमंत्री ने गाय के नाम पर बढ़ रही हिंसक घटनाओं पर दुख जताया था। गोरक्षा के नाम पर आपा खोने और इंसान को मारने की घटना पर नाराजगी जतायी थी। पीएमओ सूत्रों के मुताबिक रामगढ़ की घटना पर व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ठेस पहुंची है और उन्होंने इस मसले में गंभीरता दिखायी है।

दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट से सजा दिलायें
मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों भीड़ की पिटाई से हुई मौत के बाद दुमका, रामगढ़ और गिरिडीह में हुई घटना पर क्षोभ प्रकट किया। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये। साथ ही फास्ट-ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्द से जल्द उन्हें सजा दिलायी जाये।

सीआइडी समेत चार टीम बनीं, एक गिरफ्तार
पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने बताया कि रामगढ़ की घटना में दोषी 13 नामजदों में से एक की गिरफ्तारी कर ली गयी है। गिरिडीह की घटना को लेकर 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। डीजीपी ने कहा कि सीआइडी समेत चार स्पेशल टीम बनाकर अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है। रामगढ़ में 34 संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version